अम्बेडकर नगर । हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्भार गांव में मंगलवार सांय दुकान पर बैठे एक अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हिस्ट्रीशीटर था।
पुलिस के मुताबिक हरसम्भार गांव निवासी शकील अहमद (50) टाण्डा हंसवर मार्ग पर स्थित हरसम्भार गांव के बाहर लकड़ी की एक दुकान पर बैठा था। इस दौरान बाइक पर सवार बदमाश वहां पहुंचे और उस पर तबाड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में शकील को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सदरपुर ले गए तो वहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेंद्र कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एसपी मिश्र के मुताबिक शकील हंसवर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। पूर्व में वह माफिया खान मुबारक का बेहद खास था लेकिन कुछ विवादों के बाद शकील खान मुबारक के विरोधी स्व. जुरगाम मेहंदी के संपर्क में आ गया था। जुरगाम की हत्या के बाद शकील उनके पुत्र के साथ उसकी सुरक्षा में रहता था। आशंका है कि इसी रंजिश के तहत उसकी हत्या की गई है, मामले की जांच की जा रही है।
