सऊदी अरब में कोरोना वैक्सीन के लिए एक दिन में एक लाख लोगों ने कराया पंजीकरण
विशाल इंडिया
रियाद। सऊदी अरब में कोरोना वैक्सीन के लिए एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है।
यह जानकारी सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने कहा, अब तक 1,00,546 लोगों ने कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवाने की घोषणा की थी। शुरुआत में यह वैक्सीन 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, पेशेवर कार्यों के कारण संक्रमण के खतरे वाले लोगों तथा पहले से बीमारी से ग्रसित लोगों को मुहैया करायी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह की समाप्ति पर सऊदी अरब के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण ने अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर तथा जर्मनी के दवा कंपनी बायोएनटेक की वैक्सीन के लिए पंजीकरण तथा इस्तेमाल की इजाजत दी थी।
