बेंगलुरु । बेंगलुरु शहर में 14 और 15 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और सुरक्षा प्रबंधन संस्थान (आईआईएसएसएम) के दो दिवसीय 29वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा करेंगे।
यह जानकारी एसआईएस के सीएमडी एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने दी। मंगलवार को यहां पत्रकार वार्ता में सिन्हा ने बताया कि बेंगलुरु भारत की आईटी राजधानी है, इसलिए 14 और 15 नवम्बर को स्थानीय होटल कॉनराड में इस वार्षिक ग्लोबल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय ‘डिजिटल युग में नुकसान के रोकथाम के लिए नए आदर्श’ है।
सिन्हा ने कहा कि सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, सुरेश अंगडी के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि सम्मलेन में व्यापारिक क्षेत्र में सुरक्षा, बचाव और हानि निवारण से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। देश-दुनिया से 400-500 पेशेवर इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। ऐसे और अन्य मुद्दों पर प्रमुख संस्थानों के उद्योग विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और प्रोफेसर विस्तार से अपने विचार रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि आईआईएसएसएम कंपनी देश की सुरक्षा कंपनियों में न सिर्फ शीर्ष व अग्रणी कंपनी है बल्कि कई अन्य देशों में भी कंपनी की शाखाएं वर्षों से सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
इस मौके पर एसआईएस के सीएमडी रवीन्द्र किशोर सिन्हा के साथ आईआईएसएसएम के महानिदेशक राजन मेढ़कर, केएसएसए के अध्यक्ष एमसी प्रकाश और आईआईएसएसएम, बेंगलुरु चैप्टर के चेयरमैन बीएम शशिधर उपस्थित थे।