वाडमेर, राजस्थान 09 नवंबर (विशाल इंडिया )
गांधीनगर : राजस्थान के वाडमेर जिले के गांधीनगर क्षेत्र में पाक विस्थापितों को सन 1976 से जमीन मिलने का इंतज़ार खतम होने का नाम नहीं ले रहा है । जबकि पीड़ितो का कहना है कि- जमीन मिलने की राशि जमा कराने के बावजूद आज तक उन्हें सिर्फ आश्वासन दिये जा रहें हैं ।
आपको बता दें कि- बयालिस साल के लंबे इंतज़ार के बाद भी पीड़ितो को उंखे हिस्से की जमीन नहीं मिल पा रही है । पीड़ितो ने अवसीय संघर्ष समिति एवं पाक विस्थापित शरणार्थी संघ के प्रतिनिधि मण्डल के साथ पालिका अध्यक्षा उषा जैन को ज्ञापन भी सौपा । इस ज्ञापन में बताया गया कि- सन 1976 में गांधीनगर अवसीय योजना बनाई गई थी। जिसके अंतर्गत पाक विस्थापितों व गरीब तबके के लोगो को भू खंड दिये जाने थे ।
इस योजना में पीड़ितो से जमा राशि जमा ककर्वा कर पट्टे भी जारी कर दिये लेकिन आज तक उनके भो खंड नहीं मिले । पीड़ितो ने बताया कि राज्य सरकार ने उनके लिए लगभग 20 बीघा जमीन तो आवंटित की परंतु आवंटन पत्र आज तक नहीं दिया ।
जुलाई 2018 में , उनके पत्र का जवाब देते हुये आयुक्त नगर परिषद वाडमेर पंकज कुमार मंगल द्वारा बताया गया है कि उक्त प्रकरण में वांछित कार्यवाही की जा चुकी है अतः प्रकरण निष्टरित किया जा रहा है । उसके बावजूद पीड़ितो को न तो भूखंड मिले हैं न ही सरकार की और से उचित न्याय ।