नयी दिल्ली : यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पेट एसयूवी नयी वैन्यू लाँच करने की घोषणा क जिसकी अखिल भारतीय स्तर पर एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 753100 रुपये है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उनसू किम ने यहां इस एसयूवी को लाँच करते हुये कहा कि नयी वैन्यू को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अभी यह वाहन कंपनी की बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और नयी वैन्यू से इसकी बिक्री में और बढोतरी की उम्मीद की जा रही क्योंकि इसमें युवाओं को ध्यान में रखते हुये कई अत्याधुनिक फीचर दिये गये हैं। पुरानी वैन्यू की तुलना में इसमें 60 नये ब्लूलिंक फीचर दिये गये हैं। इसके साथ ही इसके स्टैंडर्ड मॉडल में छह एयरबैग दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि तीन इंजन विकल्पों में उतारा गया है जिसमें कप्पा 1.2 एमपीआई पेट्रोल, कप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल और यू2 1.5 सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल है। इसको सात रंगों में भी उतरा गया है जिसमें युवाओं के पंसदीदा रंगों पर विशेष जोर दिया गया है। इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गयी है।
