दिलशाद अब्बास विशाल इण्डिया।
अम्बेडकरनगर। हुसैनी वेलफेयर सोसायटी (मोहर्रम कमेटी) कस्बा जलालपुर की जानिब से कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम पर्व कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सकुशल संपन्न होने पर उपजिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी आर०पी० राय व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को हुसैनी कमेटी के द्वारा शुक्रवार को स्मृति चिन्ह व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। हुसैनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार इब्ने अली जाफरी के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में शिया धर्मगुरु मौलाना रईस हैदर, मौलाना रमजान अली साबरी, एहसन रजा (अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) रहबर मेहंदी, गुलशन रजा, जर्रार हुसैन, निशान अली, मुजफ्फर हसनैन, मोहम्मद अब्बास, तनवीर हुसैन, हसन ड्राइवर समेत तमाम लोगों ने स्थानीय प्रशासन की सराहना करने के साथ धन्यवाद दिया, उप जिलाधिकारी एम०पी० सिंह त्योहार को सकुशल संपन्न होने पर कमेटी के द्वारा दिये गए सहयोग की प्रशंसा की, क्षेत्राधिकारी आर०पी० राय ने कहा कि जलालपुर कस्बा आपसी भाईचारा व गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जाना जाता है यहां के नागरिक सभी त्योहार मिलजुलकर मनाते हैं जो प्रशंसनीय है। अंत में प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के द्वारा सभी के सहयोग से संपन्न हुए मुहर्रम पर्व सकुशल निपटने पर सभी का धन्यवाद प्रकट किया।