“माना जा रहा है कि ये आतंकी सड़क मार्ग से दिल्ली की तरफ आकर कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं और दिल्ली ना पहुंचने की स्थिति पर पंजाब में भी कोई बड़ा आतंकी हमला किया जा सकता है। “
चंडीगढ़। पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के आधा दर्जन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। जिसके चलते पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है।
दिल्ली में दाखिल होना चाहते हैं आतंकी….
खुफिया एजेंसी की जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद का 6 से 7 आतंकवादियों का एक ग्रुप पंजाब में छिपा हुआ है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि है ये आतंकी फिरोजपुर इलाके में छिपे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सभी आतंकी पंजाब से दिल्ली में दाखिल होने की फिराक में हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
फिरोजपुर में जबरदस्त नाकाबंदी….
काउंटर इंटेलिजेंस ऑफ पंजाब के आईजी ने सभी पुलिस कमिश्नर और विभागों को पत्र लिख कर आगाह किया है। एहतियातन पंजाब पुलिस ने हर जिले में नाकाबंदी करने और सर्च अभियान चलाने के निर्देश दे दिए है। खासकर फिराजपुर जिला में जबरदस्त नाकाबंदी कर दी है और शहर में आने जाने वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।