विशाल इण्डिया- मोहम्मद यूसुफ़
टाण्डा,अम्बेडकरनगर । कौमी एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से नाइट प्रीमियम लीग रूलआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में हंसवर स्थित फ़ारान स्कूल नोनारा के सामने विशाल मैदान में सोमवार की रात्रि में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट कमेटी के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसकल यादव जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू का ज़ोरदार इस्तक़बाल किया । मुजीब अहमद सोनू ने कहा कि खेल के जरिये ही बच्चे टीम वर्क और लीडरशिप के गुण सीखते हैं।टूर्नामेंट के अध्यक्ष शेखू नेता ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग पचास टीमें भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अबूह़ंज़ला ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सैयद कसीम अशरफ गुड्डू पाल किस मोहन तिवारी नसीम खान आदि लोग रहे मौजूद।