ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। नोएडा कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रान सेक्टर के पास कार में मिले सहायक प्रबंधक के शव मामले में पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी व मौसेरे भाई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मृतक के भाई सत्या सिंह की तहरीर पर दर्ज हुई थी। कार में मिले सुसाइड नोट से हत्या व आत्महत्या में मामला उलझ गया था। आखिरकार पुलिस ने सत्यवीर सिंह की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी खुशबू और मृतक के मौसेरे भाई धर्मेंद्र पुत्र ओमप्रकाश नि0 सैफपुर थाना सिरसागंज फ़िरोज़ाबाद को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक के पत्नी का अपने मौसेरे देवर के साथ पिछले एक साल से अवैध सम्बन्ध था. दो दिन पहले ही देवर ग्रेटर नोएडा आया था मृतक का अपनी पत्नी व मौसेरे भाई के साथ कहा सुनी हुई थी . जिसके बाद वो मृतक कार में ले गया और कार में ही मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है पत्नी का पति के मौसेरे भाई के साथ अवैध सम्बन्ध था. प्रेम सम्बन्ध में बाधा बन रहे पति को दोनों ने मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि एक निजी कंपनी में सहायक प्रबंधक सत्यवीर सिंहका शव उनकी कार में शनिवार को मिला था। वह घर से कंपनी जाने के लिए निकले थे। उनके गले में एक फंदा भी लगा था। साथ ही कार से सुसाइड नोट भी मिला था। पुलिस के मुताबिक वो अभी सत्यापित नहीं हो पाई है।