विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
अम्बेडकरनगर । 27 नवंबर टांडा तहसील के दहियावर ग्राम सभा में मौलाना सना अब्बास ज़ैदी इमामे जुमा इल्तेफातगंज द्वारा आयोजित शोक सभा और मजलिस में आये हुवे उलमा व दनिशवराने क़ौम ने शिरकत किया और मशहूर अलिमे दीन मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक़ मरहूम के लेये अपने विचार व्यक्त किये शोक का संचालन मौलाना गुलाम मुर्तज़ा साहब ने किया सबसे पहले मऊ ज़िले से आये मौलाना मोहम्मद रज़ी मरूफी साहब ने क़ुरान कि तिलावत किया उसके बाद मैडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर के डॉक्टर आरिफ साहब ने हकीमे उम्मत को खिराजे अक़ीदत पेश किया उसके बाद सामजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता अल इमाम फाऊंडेशन के चेयरपर्सन ख्वाजा शेफात हुसैन ने अपने विचार व्यक्त किया उसके बाद जनपद और अन्य जनपदों के धर्म गुरुओ ने डॉक्टर कल्बे सादिक़ साहब मरहूम की जिन्दगी पर प्रकाश डाला और और कहा की आज और हम अपने समाज का उथ्थान करना चाहते हैं तो हमे मौलाना कल्बे सादिक़ के आदर्शो को अपनाना होगा क्यो की उन्होने केवल समाजिक उथ्थान की बात नही की बल्कि बहुत कुछ समाज के लेये कर के दिखाया वो एक निडर और बेबाक अलिमे दीन होने के साथ इंसानियत के मसीहा थे उनके जाने से जो समाज का नुक़सान हुवा है उसकी भरपायी आसान नही है उन्होने पैग्म्बर मोहम्मद साहब के आदर्शो पर चलकर समाज के उथ्थान के लेये बड़े क़दम उठाये जिसमे से लखनऊ में यूनिटी कॉलेज ,रोशनी होस्टल,ऐरा मैडिकल यूनिवर्सिटी को मुख्य रूप से देखा जा सकता है इसके अलावा उन्होने अलीगढ में मदीनतुल उलूम कॉलेज ,प्रयागराज अल्लाहाबद में यूनिटी कॉलेज खोला जिसमे आज हज़ारो बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं शोक सभा में मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद क़मर आबिदी ,मौलाना गुलाम मुर्तज़ा,मौलाना मोहम्मद आमिर,मौलाना इन्तज़ार अली ,मौलाना रज़ी मारूफी ,मौलाना अब्बास अली शिराज़ी ,मौलाना मोहम्मद आसिफ ,मौलाना जफर महदी,मौलाना जफर अली ,मौलाना मोहम्मद अब्बास अकबरपुरी,मौलाना मोहम्मद अब्बास आज़मी,डॉक्टर आरिफ और ख्वाजा शिफात हुसैन शरीक हुवे आखिर में मजलिस को खिताब करते हुवे मौलाना मोहम्मद अब्बास आज़मी ने करबला वालो की शहादत का ज़िक्र किया जिससे मजलिस में आये हुवे सभी लोगो रो पड़े आखिर में मौलाना सना अब्बास ज़ैदी ने मजलिस में आये सभी लोगो का शुक्रया अदा किया