गौतमबुद्ध नगर : जनपद में स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में तथा मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम को प्रमुखता के साथ संचालित किया जा रहा है। पंचायत राज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्वच्छता टीम के द्वारा ग्रामीणों को जहां एक ओर गांव को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से मुनादी के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने को दूसरे विभिन्न निर्णय भी लिए जा रहे हैं। इस कड़ी में दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम जारचा में ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा के अन्य सभी सदस्यों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बैठक करते हुए अपने गांव जारचा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आगामी 15 अगस्त से घर घर जाकर कचरा एकत्र करने का निर्णय लिया गया है ताकि पूरे गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके एवं सभी ग्रामीण जन वेक्टर जनित बीमारियों से भी सुरक्षित बन सके। यह संपूर्ण कार्यवाही जनपद में जिलाधिकारी सुहास एल वाई की प्रेरणा से सुनिश्चित की जा रही है। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य ग्रामों में भी इस प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
