सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को कोसी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार का व्रत करने के दौरान स्थानीय गांव की कुछ महिलाएं कोसी नदी में स्नान करने गई थी और स्नान के बाद पूजा पाठ में लग गई ।इस दोरान दो बच्चे क्रमश: करण कुमार और आशीष कुमार नदी में स्नान करने के लिए उतर गए और गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूत्रों ने बताया कि महिलाएं ने जब पूजा पाठ खत्म किया तो अपने अपने बच्चों की खोज की लेकिन वे नहीं मिले । महिलाएं द्वारा हल्ला मचाने पर गांव के स्थानीय गोताखोर ने बच्चों की नदी में तलाश की और उनका शव नदी से बाहर निकाला । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
