लखनऊ : सर्बिया के बेलग्रेड में होने वाली विश्वकप रोइंग चैंपियनशिप में यूपी रोइंग एसोसियेशन के सचिव सुधीर शर्मा भारतीय टीम के प्रशिक्षक की भूमिका निभायेंगे।
यूपी रोइंग एसोसियेशन चयन समिति के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने शनिवार को बताया कि भारतीय टीम 23 मई को हैदराबाद से बेलग्रेड के लिये रवाना होगी। उन्होने कहा कि भारतीय टीम में सुधीर शर्मा का चयन प्रदेश के लिये गौरव की बात है।
गौरतलब है कि शर्मा इससे पहले भारतीय ड्राइविंग टीम के कोच के रूप में ढाका,कोलंबो, कौवसिंग हांगकांग में भाग ले चुके हैं।
