लखनऊ : यूं तो देश में राज्यो व जिलो के नाम बदले जाने का चलन पुराना हो चुका है । पर उत्तर प्रदेश में तत्कालीन योगी सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज रख दिया , जबकि जनता इस नए नामकरण से ज्यादा खुश नजर नहीं आई फिर भी योगी सरकार यही नहीं रुकी। बीते 5 नवंबर को योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का भी नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रख दिया ।
अयोध्या में दीपोत्सव में तीन लाख दिये सरयू तट पर जलाए गए :
वही दूसरी ओर योगी सरकार ने छोटी दिवाली के दिन अयोध्या में सरयू तट पर तीन लाख दिये जलाकर , एक नया एलान कर दिया । जिसमे उन्होने कहा कि- अयोध्या हमारी आन ,बान शान है , आगे उन्होने कहा कि – अब फ़ैज़ाबाद के नए नामकरण की बारी है । उन्होने इस अवसर पर फ़ैज़ाबाद का नाम बादल कर अयोध्या रखने की घोषणा कर दी है ।
अयोध्या में दूसरे दीपोत्सव के लिए राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और साउथ कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक अयोध्या पहुंच । इस कार्यक्रम में राम का राज्याभिषेक किया गया और राज तिलक के बाद सरयू के तट पर तीन लाख से अधिक दीप जलाये गए।
इसके बाद राम कथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की – कि फैजाबाद का नाम अयोध्या होगा साथ ही उन्होंने कहा की अयोध्या में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी, मैं चाहता हूं कि इसे राजा दशरथ के नाम पर रखा जाए। हम राम के नाम पर यहां एक हवाई अड्डा भी तैयार करेंगे। इस मौके पर कोरिया की प्रथम महिला टीम उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नायक मौजूद रहे साथ ही सरकार के 2 दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे।