सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के पथरा इलाके के रमवापुर गांव में धान की कटाई कर रही कंबाइन मशीन की चपेट में आ जाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि गांव के असगर अली की दो बेटियां मकलीका और फातिमा सोमवार की शाम खेत कटाई की निगरानी कर रही थी। तभी दोनों कंबाइन मशीन की चपेट में आ गई।
दुर्घटना में मछलीका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फातिमा की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई । पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा के शव परिवार वालों को सौंप दिया है ।
