ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। बीते दिनों दादरी के राम वाटिका कॉलोनी में हुए एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अमित पुत्र चरण सिंह उर्फ चरणु निवासी रानोली लतीफ़पुर थाना जारचा को घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल चार जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ सुबह 4:15 पर बिसाड़ा बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त ने घटना के जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि संध्या की हत्या संध्या के ससुर विरेंद्र तोमर ने साढे पाँच लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी जिसमे आरोपी ने अपने दो साथियों जिन्हें उसके दोस्त खजूरी दिल्ली निवासी संदीप बंसल ने भेजा था आरोपी ने उनके साथ मिलकर सन्ध्या की हत्या की थी इस जुर्म मे संध्या की माँ व गांव बिसाड़ा में मेडिकल चलाने वाले कृष्ण पाल व मुकेश थे जिनमें से कृष्ण पाल व मृतका संध्या की मां उर्मिला पत्नी गजेंद्र निवासी खटाना थाना जारचा को भी मुखबिर की सूचना पर आज शनिवार को समय 9:20 पर तोमर मेडिकल स्टोर बिसाहड़ा से गिरफ्तार किया गया है हत्या के बाद विरेंद्र ने गांव प्यावली में डॉक्टर महबूब की दुकान पर डेढ़ लाख रुपये की सुपारी के दिए गए थे जिसमें चार लाख रुपये बाकी रह गए थे जिनको दो दिन में देने का वादा हुआ था मिली जानकारी के अनुसार अमित और उनका साथी मुकेश संध्या को मारने का मौका ढूंढ रहे थे जैसे ही उन्हें मौका मिला महिला की हत्या कर दी बताया गया कि संध्या अपने पति से अलग रह रही थी पहले भी संध्या पर कोर्ट परिसर में हमला हो चुका है पति से चल रहे केस के मामले में अपने केस के लिए गई थी हालांकि वहां यह लोग सफल नहीं हो पाए। बता दें कि गांव प्यावली में डॉक्टर महबूब के द्वारा भी एक बदमाश जिसकी उंगली हत्या के दौरान मृतका संध्या ने चबा कर काट दी थी उसका उपचार किया जाना भी बताया है।
