सीहोर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मई को जिले के सलकनपुर देवी धाम पहुंचकर 42 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 23 मई को शाम 5:00 बजे बुधनी विधानसभा क्षेत्र के देवी धाम सलकनपुर आएंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में वे पर्यटन निगम के 42 करोड़ रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे तथा बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए सांसद श्री भार्गव की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह जानकारी दी गई।
