इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर परिषद मानपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामचंद्र सोनेर को सरकारी काम में लापरवाही और उदासीनता बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार निलंबित अधिकारी पर प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के कार्य में गंभीर लापरवाही का आरोप है। निलंबन अवधि में सोनेर का कार्यस्थल जिला शहरी विकास अभिकरण इंदौर रहेगा। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी मानपुर का प्रभार उपयंत्री चंद्रशेखर माहौर को सौंपा है।
