विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
बसखारी,अम्बेडकरनगर । समाज सेवा का जुनून एवं समाज के लिए कुछ अलग करने की स्वप्न को साकार करने के लिए अकेले कर्तव्य पथ पर सच्ची सेवा भावना के साथ चलकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने युवा समाजसेवी शरद यादव ने अंबेडकर नगर को नया आयाम एवं युवाओं को समाज सेवा के लिए नई सोच पैदा की। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लाकडाउन के दौरान परेशान लोगों के दुख दर्द को कम करने के लिए शरद यादव ने स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते हुए राशन किट के साथ आर्थिक तंगी से जूझ रहे 21 परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराते हुए एक अलग पहचान अर्जित की। सामाजिक दायरा को और बढ़ाते हुए शरद यादव ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी तथा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 26 परिवारों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उनके बच्चों को उच्च कोटि की शैक्षणिक संस्थान में दाखिला कराते हुए पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए अनोखा समाजिक परिवर्तन की अलख जगाई।उनके इस कार्य से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवियों के सोच को बदल कर रख दिया वही अनेक संस्थाओं ने प्रभावती कैलाश चैरेटिवल ट्रस्ट के नक्शे कदम पर चल कर समाज को उन्नत एवं अग्रसर बनाने के लिए हुंकार भरी।प्रभावती कैलाश चैरेटवल ट्रस्ट द्वारा जिले में किये गये उत्कृष्ट कार्यों से स्थानीय प्रशासन भी अछूता न रहा। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावती कैलाश चैरेटवल ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का आकलन करते हुए समाजसेवी शरद यादव को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सम्मान युवा समाजसेवी एवं क्षेत्र के लिए एक नए एवं विकसित मशीनरी को खड़ी कर दी। उत्साह से भरे युवा समाजसेवी के साथ कार्य कर रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने का संकल्प लिया ।