विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
अम्बेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के लिए जिले में टिकट बांटने से ज्यादा अपनी पार्टी के नेताओं को मनाने की चुनौती है उनमें बसपा से आए नेताओं को ही 5 में से 4 सीट पर टिकट मिलना तय माना जा रहा है टांडा सीट गठबंधन के खाते में जाने के आसार है ऐसे में प्रत्येक सीट पर पार्टी के दावेदारों व उनके समर्थकों के बीच जो स्वाभाविक नाराजगी सामने आ रही है उसे खत्म करने के लिए पार्टी को कुछ बड़ा कदम उठाना होगा अगर ऐसा ना हुआ तो नाराजगी का असर पार्टी के लिए काफी नुकसान दे साबित हो सकता है साल 2017 के आम चुनाव के 5 सीटों में से सपा को जिले की एक भी सीट पर कामयाबी हासिल नहीं हुई थी हालांकि जलालपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जरूर बाद में सपा प्रत्याशी सुभाष राय को विजय मिली थी अब मौजूदा विधानसभा चुनाव में सपा ने सभी 5 सीटों पर जीत तय करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है बीते विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से मौजूदा विधानसभा चुनाव का दौर शुरू होने से ठीक पहले तक 4 सीटों पर बसपा के जिन कद्दावर नेताओं का राज माना जाता था वह सपा में शामिल हो गए हैं इनमें अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर कटेहरी विधायक लालजी वर्मा जलालपुर के पूर्व विधायक राकेश पांडे आलापुर के पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त शामिल है पार्टी ने इन सभी नेताओं को संबंधित सीट पर टिकट देने के संकेत दिए हैं टांडा की सीट गठबंधन के खाते में जाने की संभावना है ऐसे में सभी 5 सीटों पर सपा के जो नेता पिछले 5 वर्ष से तैयारी कर रहे थे उन्हें करारा झटका लगने की संभावना हो सकती हैं सपा ने फिलहाल अभी किसी भी सीट पर अधिकृत रूप से कोई एलान नहीं किया है इसलिए दावेदारों की उम्मीद बनी हुई है ऐसे माना जा रहा है कि पार्टी जब प्रत्याशियों का नाम ऐलान करेगी तो पुराने दावेदारों की नाराजगी स्वाभाविक तौर पर सामने आएगी ऐसे में यह समझा जा सकता है कि सपा के लिए इस बार टिकट ऐलान करने से ज्यादा चुनौती भरी बात अपने नेताओं को मनाने की है *सपा के सीट के दावेदार*
अकबरपुर सीट पर बसपा से सपा में आए मौजूदा विधायक राम अचल राजभर के अलावा पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा वरिष्ठ नेता विद्यावती राजभर जलालपुर सीट पर बसपा से सपा में आए पूर्व सांसद राकेश पांडे के अलावा मौजूदा विधायक सुभाष राय अभिषेक सिंह फूल चंद्र यादव दावेदार हैं कटेरी में बसपा से सपा में आए मौजूदा विधायक लालजी वर्मा पूर्व मंत्री शंख लाल माझी टांडा विधानसभा से सपा नेता नफीस अहमद समाजवादी पार्टी सें अंबेडकर नगर टांडा के सबसे पुराने मुलायम सिंह यादव नेताजी के बेहद करीबी मुस्लिम चेहरे में बताए जाते हैं नफीस अहमद 43 सालों से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े है और अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं उनके पुत्र अंबेडकर नगर के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू है पूर्व मंत्री डॉ मकसूद पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा हामिद अंसारी विधानसभा सीट आदि समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदार हैं