02 दिसंबर , विशाल इंडिया
सतना / मध्यप्रदेश के सतना जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम इटमा खजुरी में आज तालाब में नहाने के लिए गये पियुष की पानी में डूबने से मौत हो गई।
इसी प्रकार रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोरमारी में खेत में जुताई कर रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से शिवम त्रिपाठी (22) की मौत हो गई।
इसी तरह अमरपाटन थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम उमरी शिवराजी के निकट सड़क पार कर रही शांती सांकेत कल ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।