23 नवंबर , विशाल इंडिया/बेगूसराय/ बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो पुलिस आउट पोस्ट के लाखो गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर ट्रक की चपेट में आने से पंचायत रोजगार सेवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बलिया प्रखंड में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक अनिल कुमार दास (45) कल शाम लाखो गांव के निकट सड़क पार कर रहे थे तभी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
