विशाल इण्डिया मोहम्मद यूसुफ
Ambedkar Nagar । विश्व प्रसिद्ध दरगाह सुल्तान सैयद अशरफ जहाँगीर सीमनानी रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादा नशीन ने कोरोना वायरस की वजह से मुरीदों और अक़ीदतमन्दो और मखदूम पाक के चाहने वालो से किया अपील इस बार उर्स सैयद अशरफ जहाँगीर सीमानानी के मौके पर मोईन मियाँ ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा खिराजे अकीदत पेश करें गरीब बेसहारा,और मस्जिद के इमाम की , मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की मदद करे मोईन मियाँ ने कहा कि उर्स की रस्मे शोसल डिस्टेंसिंग के साथ अदा होगी 25 मोहर्रम के सज्जादा नशीन सैयद मोइनूद्दीन अशरफ मोईन मियाँ की खिलका पोशी 25 मोहर्रम को बाद नमाजे अस्र उनकी खानकाह से निकल कर आस्ताने मखदूम पाक के शहन में आकर दुआ मागे गें इस साल कोरोना महामारी के चलते सभी अकीदत मंदो से अपील की है की इस बार किछौछा दरगाह न आकर सरकार की गाइड लाइन और इंतेजामियां की गाइड लाइन का पालन करे और अपने अपने घरों में मखदूम पाक के नाम फातिहा व मुल्क में कोरोना वायरस जैसी महामारी से सबको निजात मिले ये दुआ करें साथ ही सैयद जामी अशरफ ने कहा कि मखदूम पाक ने कहा है कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है मतलब इंसानियत की खिदमत करना खुदा की खिदमत है