22 नवंबर , विशाल इंडिया
शिवानी उपमन्यु
संतकबीरनगर : जिले में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत एसएसपी आकाश तोमर द्वारा दिये गए आदेशों का पालन होते हुये गुरुवार को जिले के सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के प्रति स्कूली बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । और उन्हे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना पढ़ाया गया , तथा बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गई ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये यातायात प्रभारी श्री राजेन्द्र यादव ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने दुपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हेलमेट लगाने, कार ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट बांधने सहित वाहन को तेज रफ्तार मे न भगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने की सलाह दी गयी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें यातायात विभाग के प्रभारी श्री राजेन्द्र यादव उनके साथ इस मौके पर एचसीपी श्री अनिल शर्मा, विद्यालय प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।