23 नवंबर,विशाल इंडिया
संतकबीरनगर: जिले के एसएसपी आकाश तोमर की मुहिम लगातार रंग ला रही है और आज तो उनकी टीम ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया एक ही दिन में 25 वारंटी को गिरफ्तार करके।
पुलिस महानिदेशक के आदेशों का पालन करते हुए आज संत कबीर नगर पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया जिसके अंतर्गत विभिन्न न्यायालयो मे जघन्य एवं महत्वपूर्ण अपराधो मे विचाराधीन मुकदमो की पैरवी का सम्यक पर्यवेक्षण करने हेतु प्रत्येक जनपद मे एक मानीटरिंग सेल का गठन किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा न्यायालय के प्रासेस तामीला की समीक्षा की गयी तो जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रो में काफी अधिक संख्या मे गैर जमानतीय वारण्ट लंबित मिले तो उन्होंने वारण्टो के निस्तारण हेतु एक दिवसीय अभियान चलाया गया । अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षो को आदेश दिया कि अपने थाने पर नियुक्त आरक्षियों को बीटवार सूची बनाकर प्रासेस की तामिला हेतु कार्य वितरण किया जाए तथा अधिक से अधिक संख्या मे निस्तारण कराया जाए । उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 25 गैर जमानतीय वारण्टो का निस्तारण किया गया ।