04 दिसंबर ,विशाल इंडिया
संतकबीरनगर : जिले में एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में दोस्त से 6 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का फंडाफोड़ करते हुये उन्हे कांटे बस्ती हाइवे से 550650 रुपयो के पकड़ लिया है ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खलीलाबाद एसएसपी आकाश तोमर द्वारा गठित टीम ने नेशनल हाइवे पर कॉटे से बस्ती जाने वाले रास्ते के पास से चार आरोपियों को 550650 रुपयो के साथ गिरफ्तार कर लिया ।चारो आरोपी गोपाल दूबे पुत्र सूर्यकान्त दूबे निवासी पकड़ीचन्दा , रामगोपाल यादव पुत्र जगराम यादव निवासी पिपरा सुकाली,सतेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र ईशराम शर्मा निवासी नगहरा तथा बबलू गौड़ उर्फ अश्वनी पुत्र हेमन्त गौड़ निवासी नगहरा थाना मुण्डेरवा जिला बस्ती के ही रहने वाले है ।
आरोपियों से पूछताछ करने पर सारी कहानी एक दम से साफ हो गई आरोपियों ने पुलिस को बताया कि- कैसे उन्होने इस घटना को अंजाम दिया – गोपाल दूबे ने बताया कि मेरे गाव के बगल का अनिल प्रजापति पुत्र बनवारी लाल निवासी नगहरा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती शराबी किस्म का है और मेरा दोस्त है उसको महेशी (पाइल्स) की बीमारी है अधिक खून बह जाने के कारण वह अत्यधिक कमजोर हो गया है वह अविवाहित है उसकी मदद उसका भाई हेमन्त करता है वह हमसे अपने हिस्से का खेत बेचने को कह रहा था मेरे साथ रामगोपाल यादव भी थे पकड़ीचन्दा के अरविन्द कुमार दूबे अक्सर हमसे सस्ता खेत दिलवाने को कहते थे अनिल की मजबूरी का फायदा उठाकर मैने उनसे कमीशन पर बात की, फिर अरविन्द कुमार दूबे अनिल की मजबूरी का फायदा उठाकर सस्ते दर पर खेत लेने को सहमत हुये तथा 16 हजार रुपये पहले बयाना के तौर पर दिये फिर हम लोग अनिल को लेकर पटेल हास्पिटल भुजैनी संतकबीरनगर आये उसे 30.11.18 दिन शुक्रवार को भर्ती किया, उसके पटेल हास्पिटल मे भर्ती होने की जानकारी मेरे, रामगोपाल यादव के अलावा सतेन्द्र कुमार शर्मा एवं बबलू गौड़ को भी हो गयी । दिनॉक 01.12.18 दिन शनिवार को मै तथा रामगोपाल यादव अनिल को बाइक से लेकर तहसील बस्ती सदर गये उसी दिन रजिस्ट्री हुयी जिसके बयाना सहित कुल 06 लाख रुपये नकद तथा डेढ़ लाख रुपये का स्टेट बैंक का चेक अरविन्द दूबे ने रजिस्ट्रार साहब के सामने दिया और अपने पिता जगदीश दूबे के नाम बयनामा कर दिया और पुनः हम लोग पटेल हास्पिटल आ गये, सुरक्षा के दृष्टिगत पूरा पैसा मुझे तथा रामगोपाल यादव को चेक सहित दिया तथा अनिल ने कहा कि पैसा मेरा खाता खुलवाकर उसमे जमा कर दीजिये । दिनॉक 02.12.18 को अनिल का भतीजा बबलू गौड़ अपने साथी सतेन्द्र कुमार शर्मा के साथ करीब शाम सात बजे पटेल हास्पिटल भुजैनी आया, हम लोग वहा से बूधा बीयर की भठ्ठी पर आये वही पर शराब एवं बीयर पीने के बाद सबकी सहमति पर अनिल का पैसा जो उस समय 5 लाख 70 हजार बचा था मे से 82 हजार बबलू गौड़ को 90 हजार सतेन्द्र कुमार शर्मा को 1 लाख 72 हजार रामगोपाल यादव को दिया तथा शेष 02 लाख 26 हजार व डेढ़ लाख चेक मैने अपने पास रख लिया । सभी ने बताया कि साहब हम लोगो के पास से जो रुपये बरामद हुये है वह अनिल के खेत की बिक्री के है जो हम लोग आपस मे बाट लिये थे । गोपाल दूबे व रामगोपाल यादव ने वापस पटेल हास्पिटल जाकर अनिल को बताया कि उसका पूरा पैसा लूट लिया गया है । हम चारो ने धोखाधड़ी कर अनिल का पैसा हड़पने की नीयत से यह कहानी अनिल को सुनाई । जिसके पीड़ित ने नजदीकी थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद खलीलाबाद पुलिस पूरे सख्ती से मामले की जांच में जुट गई । और मात्र कुछ ही घंटो में अपराधियो को पकड़ लिया और इस घटना का पर्दाफाश कर दिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम , स्वाट टीम के निरीक्षक श्री प्रदीप सिंह की अगुवाई में ,उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र तिवारी, उ0नि0 श्री मंगला यादव, उ0नि0 श्री रामनिवास, हे0का0 संतोष सिंह, हे0का0 राजनाथ सिंह, हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 विनोद यादव, का0मुनीर अहमद , का0ऋषिवेद तिवारी , का0 दीपक यादव, का0 रमेश कुमार, का0 अमित, का0 अभय उपाध्याय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।