28 नवंबर ,विशाल इंडिया
बखिरा : जिले में आकाश तोमर के अपराध खत्म करने तथा अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जिले की पुलिस सख्त दिख रही है । यह मामल है जिले के बखिरा थाना क्षेत्र का जहां चार आरोपियों पर बखिरा पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
जानकारी के मुताबिक – बखिरा थाना क्षेत्र के हटवा निवासी आरोपी रामचन्दर सिंह पुत्र अजमेर सिंह ,प्रताप सिंह पुत्र अजमेर सिंह तथा बंजरिया निवासी जवाहिर बंजारा पुत्र शुभानी बंजारा व बैदर बंजारा पुत्र सुब्बा बंजारा के खिलाफ आपराधिक मामलों में संलिप्त होने पर अपराधियो पर लगाम लगाने के लिए बखिरा थाना प्रभारी -श्री सदानन्द सिंह ने चारो आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की । बखिरा क्षेत्र में पुलिस के इस रवैये से वहाँ के स्थानीय लोगो में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ा ।
एक अन्य शांति भंग करने के मामले में खलीलाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो लोगो पर कार्यवाही की गई है – जानकारी के मुताबिक महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आरोपी को शांति भंग के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है । जबकि – मेहंदावल थाना क्षेत्र से 5 आरोपियों को शांति भंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।