संतकबीर नगर : गुरुवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद के हरिश्चनद्र त्रिपाठी (अपर कृषि अधिकारी) खलीलाबाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पता छोटी सरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरा लड़का आशुतोष त्रिपाठी उर्फ लक्की जो ग्वालियर में बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष का छात्र है जो वर्तमान में घर पर आया हुआ था, आज कुछ आवश्यक सामान लेने हेतु खलीलाबाद बाजार गया हुआ था । कुछ समय बाद मेरे पत्नी के मोबाईल पर मेरे लड़के के मोबाईल नंबर से मैसेज आया कि तुम्हारे लड़के का अपहरण कर लिया गया है तत्काल उसके खाते में 02 लाख रुपये ट्रांसफर कर दो नही तो तुम्हारे लड़के की हत्या कर दी जायेगी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे लड़के का अपहरण कर लिया गया है । इस सूचना पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 430 / 2020 धारा 364-A मे अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के घटना पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक मनोज कुमार पंत व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद की संयुक्त टीम का गठन कर घटना के अनावरण हेतु आदेशित किया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के प्रवेक्षण में गठित टीम द्वारा बनाई गई योजना के तहत अपहृत नाम पता आशुतोष त्रिपाठी उर्फ लक्की पुत्र हरिश्चचन्द्र त्रिपाठी पता छोटी सरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को हरैया जनपद बस्ती से सकुशल बरामद किया गया । पूछताछ में यह अपहृत ने बताया कि मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया है सही बात यह है कि मैं वर्तमान में बीएससी नर्सिंह का छात्रा हूं तथा मध्य प्रदेश में स्थित ग्वालियर के जय इस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत हूँ दिनांक 03.07.2020 को मेरे मो0 नं 7985276834 के व्हास्एप पर ऑनलाइन जून कल्ब मनी मेकिंग गेम का एक लिंक आया तो मैने पैसा कमाने की नियत से मैंने गेम खेलना शुरू कर दिया जिसको दिनांक 05.08.2020 तक खेला जिसमें करीब 1.60 लाख हार गया दिनांक 06.07.2020 को अपनी मम्मी के खाते से अपने गूगल वालेट पर 60000 रुपया ट्रांसफऱ कर लिया तथा रुपये 20000 हजार रविशंकर पुत्र रामफल चौरसिया निवासी पायलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद से उधार लिया था उक्त रुपया मेरे खाते से ट्रांसफर किये थे तथा 60000 रुपया सपना निवासी फरुखाबाद से खाते में उधार लिया था जो 10-10 हजार करके खाते में ट्रांसफर लिया था तथा सचिन सोलंकी निवासी एटा से 9000 रुपया गूगल पे में लिया था तथा मो0 खुर्शीद निवासी बिहार से 5000 रुपये गूगल पे के जरिये लिया था टीपू सुल्तान निवासी बिहार से 3000 रुपये लिया था उक्त सभी का ट्राजेंक्सन मेरे मोबाइल में मौजूद है इतने पैसे गेम में हार जाने पर मैंने दिनांक 05.08.2020 को रात्रि में योजना बनाई कि यदि मैं स्वयं का अपहरण दिखा कर घर वालों से 02 लाख का डिमांड करलूं तो मेरे सारे कर्जे निपट जायेंगे तथा आगे भी लगभग 40 हजार रुपये बच जायेंगे जिससे मैं गेम खेल सकूंगा। इसलिये मैंने दिनांक 06.08.2020 को समय करीब 04.00 शाम घर से दवा व किराने के सामान के लिए तथा एसबीआई एटीएम बैंक चौराहे पर गया तथा 1500 रुपये अपने खाते से निकाला वहां से मुखलिशपुर पैट्रोल पंप तक गया वहां से ई रिक्शा से मड़या गया जहां से ई-रिक्शा से उतर कर पिक-अप पकड़ कर सीधे हरैया जनपद बस्ती पहुंचा हरैया पिक-अप से उतर कर सांय करीब 07.30 बजे अपने घर पर अपनी मम्मी व परिजनों के मोबाइल नंबर पर मैसेज कर अपहरण के फिरौती के 02 लाख की मांग किया था । गठित टीम के द्वारा तत्परता के साथ 24 घंटे के अन्दर घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया । अपहृत को अब तक की विवेचना में जुर्म धारा 419/420 भादवि व 66 आईटी एक्ट का स्वंय अभियुक्त पाया गया साक्ष्यों के आधार पर उसको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
