23 नवंबर , विशाल इंडिया
खलीलाबाद : जिले में एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिसकर्मियों के कार्यो को सराहते हुये उनके कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कॉप ऑफ द मंथ ‘ चुना गया ।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर ने जनपद के थानो में कार्यरत पुलिस कर्मियों के कार्यों की समीक्षा के बाद उत्कृष्ट करने वाले प्रत्येक थाने से तीन पुलिस कर्मी को “कॉप ऑफ द मंथ ” चुना गया है ,जिन्हे एसएसपी आकाश तोमर प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धित किया गया ।
यही नहीं पुलिस अधीक्षक ने कड़ा निर्देश देते हुये कहा कि- प्रत्येक थाने के “कॉप आफ द मन्थ” चुने गये पुलिसकर्मियो के नाम, पद सहित फोटो थाने के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये जाये ।
जिले में प्रत्येक थानो से निम्न पुलिसकर्मियों को “कॉप आफ द मन्थ” चुना गया है जो इस प्रकार है –
कोतवाली खलीलाबाद
1 –उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र तिवारी
2 – हे0का0 रामदरश यादव
3 – का0 बसन्त गौतम
दुधारा
1 – उ0नि0 श्री महेश यादव
2 – हे0का0 श्रीकान्त यादव
3 – का0 रविशंकर श्रीवास्तव
धनघटा
1- उ0नि0 श्री रणविजय सिंह
2- हे0का0 महेश्वरी सिंह
महुली
1- उ0नि0 मोती चन्द
2- हे0का0 रामभवन गुप्ता
3- का0 शंकर भगवान त्रिपाठी
मेहदावल
1- उ0नि0 श्री रामभवन यादव
2- हे0का0 विनय
3- का0 अभिषेक सिंह
बखिरा
1- उ0नि0 श्री अरुण कुमार पाण्डेय
2- हे0का0 अशोक पाण्डेय
3- का0 राजेश प्रसाद
धर्मसिंहवा
1- उ0नि0 शशीभान तिवारी
2- हे0का0 राधेश्याम सिंह
3- का0 शम्भू नाथ