25 नवंबर , विशाल इंडिया
खलीलाबाद : जिले में प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी जिले के पुलिस लाइन संतकबीरनगर में रविवार को 20 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर पुलिस महानिदेश गोरखपुर जोन के श्री दावा शेरपा गोरखपुर द्वारा किया गया ।
इस उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री दावा शेरपा रहें । उसके बाद उन्होने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियो का परिचय लिया , तत्पश्चात स्वयं एडीजी ने बल्लेबाजी की व जिले के एसएसपी श्री आकाश तोमर ने गेंदबाजी करके इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
इस प्रतियोगिता का पहला मैच पूल-ए की टीम से संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के बीच खेला जा रहा है । जिसमे सिद्धार्थनगर की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । सिद्धार्थनगर टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी जो निर्धारित 20 ओबर मे 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी ।
सिद्धार्थनगर की टीम की ओर से सर्वाधिक 34 रन अमरेन्द्र विश्वकर्मा ने बनाये इसके बाद 23 रन बनाकर मनीष दूसरे टाप स्कोरर रहे । 119 रनों का पीछा करने उतरी जनपद संतकबीरनगर की टीम मात्र 15 ओबर व 3 गेंद मे लक्ष्य को आसानी से 02 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया । संतकबीरनगर की ओर से विशाल सिंह व अखिलेश यादव दोनो ने 51-51 रनो का योगदान दिया, तथा जयप्रकाश यादव ने सर्वाधिक 03 विकेट चटकाये ।
चार दिवसीय अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 28 नवंबर 2018 को होगा । समापन मैच के दौरान बस्ती जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा विजेता टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा ।
इस उदघाटन समारोह में जिले के जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक ,व क्षेत्राधिकारी व आदि कर्मचारी के साथ साथ कुछ पत्रकार भी पुलिस लाइन में बने स्टेडियम में उपस्थित रहें ।