27 नवंबर ,विशाल इंडिया
संतकबीरनगर : जिले में एसएसपी आकाश तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में जिले भर के विभिन्न थानो एवं प्रकोष्ठों से आए हुये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी लेकर उनके समाधान के लिए दिशा निर्देश दिये ।
उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी प्रारम्भ किया जिसमे जिले में हो रहें अपराध , लूट चोरी हत्या व अवैध कच्ची शराब , अवैध खनन जैसी घटनाओ के खुलासे व अपराधो को कम करने व उन्हे जड़ से खत्म करने के लिए प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये गए ।
जिले में हो रही गंभीर अपराध हत्या ,लूट,चोरी जैसी तमाम घटनाओ का पर्दाफाश न करने पर पोलिक कर्मियों से पूछताछ किया तथा उन्हे सख्त निर्देश दिये कि- जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी की जायें ।
एसएसपी आकाश तोमर ने कड़े निर्देश देते हुये जिले में सभी थानाध्यक्षों से कहा कि- शहर व गाँव की सुरक्षा के लिए पैदल गश्त ,साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रचार , साक्ष्य के आधार पर विवेचना एवं आरोपियों के प्रति उचित कार्यवाही के लिए विभिन्न अभियान चला कर कार्यवाही की जायें।
इस मौके पर एसएसपी आकाश तोमर के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी श्री रमेश कुमार, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव , प्रतिसर निरीक्षक श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी, प्रभारी मानीटरिंग सेल मो0 सबाहुद्दीन,प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ श्री शिवबरन यादव,प्रभारी रेडियो श्री मनोज कुमार, प्रभारी यूपी 100 श्री कमला यादव, प्रभारी चुनाव सेल श्री जगतनारायन त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक श्री मनीष कुमार सिंह , प्रभारी अंकिक शाखा श्री महेश सिंह एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी उपस्थित रहें ।