विशाल इइण्डिया–पूनम तिवारी
*क्षेत्रवासियों की हसरत दिल में रह गई*
भीटी अम्बेडकर नगर। भीटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी बाजार से चंद कदम दूरी पर अस्तिकन बाबा के मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शासन की तरफ से लगने वाले तीन दिवसीय मेले पर कोरोना वैश्विक महामारी का पूरा असर देखने को मिला। जहां पर इस मेले में बड़े बड़े झूले , सर्कस, जादूगर ,मौत का कुआं, मिठाई की बड़ी बड़ी दुकाने समेत घर के अन्य छोटी-बड़ी आवश्यक वस्तु महिलाओं के सिंगार के भी समान इस मेले में आसानी से उपलब्ध हो जाते थे आपको बता दें कि इस मेले को देखने के लिए आसपास के कई जिलों के लोग बस और अन्य साधन से देखने के लिए आते थे इस मेले में प्रत्येक दिन कई हजार लोगों की भीड़ होती थी मंदिर पर होने वाली सबसे बड़ी हवन पूजा नवमी के दिन होती थी इस दिन मेले में जबरदस्त भीड़ होती थी बड़ी मशक्कत से लोग मंदिर के कपाट तक पहुंचकर हवन पूजा में शामिल होने का मौका मिलता था।मेले के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मेले को पूरी तरीके से चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग रहता था।लेकिन इस कोरोना काल में सब कुछ पूरी तरह से खत्म हो गया है। और इस समय मंदिर परिसर में आसपास के लोग जाकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए दूध और अक्षत चढ़ाकर अस्तिकन बाबा का दर्शन करते हुए सभी लोग अपने घर लौट जा रहे हैं नहीं तो 1 दिन ऐसा था कि मंदिर दर्शन करने के बाद सभी लोग मेले का खूब आनंद उठाते थे और शाम को ही अपने घर पहुंचते थे। मेला नजदीक आने पर बच्चों को खुशी का ठिकाना नहीं रहता था झूला झूलने, सर्कस मौत का कुआं देखने के बाद हँसी खुशी मिठाई, जलेवी, गुब्बारा आदि लेकर अपने घर पहुचते थे, लेकिन इस कोरोना महामारी ने सब कुछ खत्म कर दिया।