उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में अनलॉक होने के बाद और इस माह के अंतिम सप्ताह से श्रावण शुरू होने के पूर्व देश विदेश के दर्शनार्थियों की दिनों दिन भीड़ बढ़ती जा रही है।
मंदिर सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोरोना महामारी के कारण अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से लागू लॉकडाउन के बाद पिछले माह 28 जून से महाकालेश्वर मंदिर सहित मंगलनाथ और कालभैरव के अलावा अन्य प्रसिद्ध मंदिरों को आम दर्शनार्थियों के लिए अनलॉक कर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मंदिर खोल दिए गए, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग एवं वैक्सीनेशन अनिवार्य दर्शनार्थियों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।
हालांकि शिव की नगरी के रूप में प्रसिद्ध इस नगरी में मराठा पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष महाकालेश्वर मंदिर में डेढ़ माह तक श्रावण मनाया जाता है और इस वर्ष श्रावण 25 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख को प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर मे श्रावण में अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थी यहां पहुंचते हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार इस बार मंदिर में श्रावण महोत्सव आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके तहत मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक एवं संगीत के कार्यक्रम प्रति रविवार को आयोजित किए जाते हैं।
मंदिर सूत्रों ने बताया कि देश के एकमात्र भगवान महाकालेश्वर में प्रतिदिन तड़के होने वाली भस्मा आरती पर आज भी आम दर्शनार्थियों के शामिल होना पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद मंदिर में प्रतिदिन देश विदेश के दर्शनार्थियों बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर में विशेष दर्शन के 250 टिकट व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत प्रतिदिन सैकड़ो दर्शनार्थी इसका लाभ ले रहे हैं। मंदिर में विशेषकर रविवार एवं छुट्टी वाले दिनों में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ जाती है।
