विशाल इंडिया
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ घरेलू स्तर पर हुयी लिवाली के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी रही। अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद की जा रही है।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरो वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.47 प्रतिशत अर्थात 557.38 अंक चढ़कर 38434.72 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.73 प्रतिशत अर्थात 193.20 अंक उछलकर 11371.60 अंक पर पहुंच गया।
इस अवधि में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 3.61 प्रतिशत अर्थात 520.37 अंक चमककर 14953.95 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 770.01 अंक अर्थात 5.56 प्रतिशत बढ़कर 14625.19 अंक पर रहा।
विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार द्वारा कुछ और उपाय किये जाने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने भी ब्याज दरों में और नरमी के संकेत दिये हैं। इस सब की वजह से शेयर बाजार में तेजी आयी है और अगले सप्ताह भी तेजी बनी रह सकती है।
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद तीन दिन की गिरावट से उबरते हुये बढ़त में बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 38,050.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 11,259.40 अंक पर पहुँच गया।
मंगलवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाते हुये छह महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 477.54 अंक की बढ़त लेकर 38528.32 अंक के स्तर पर पहुंच गया जो तीन मार्च 2020 के बाद का उच्चतम स्तर है। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 138.25 अंक उछलकर 27 फरवरी 2020 के बाद के उच्चतम स्तर 11385.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही वित्तीय कंपनियों एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 86.47 अंक उछलकर 38614.79 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 23.05 अंक बढ़कर 11408.40 अंक पर रहा ।
गुरूवार को विदेशी बाजारों के मिली नकारात्मक संकेतों के बीच कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के नये मामलों में आयी तेजी से पहले से ही हतोत्साहित निवेशकों ने भारी बिकवाली की जिसके दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 394.40 अंक लुढ़ककर 38,220.39 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 96.20 अंक फिसलकर 11,312.20 अंक पर बंद हुआ।
सप्ताहांत पर शुक्रवार को विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्त, बिजली और यूटिलिटीज समूहों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.33 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,434.72 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 59.40 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 11,371.60 अंक पर पहुँच गया।
