- भारतीय शटलर ने 34 मिनट में इंग्लैंड के राजीव को 21-11, 21-14 से हराया
- शुभंकर की वर्ल्ड रैंकिंग 64, राजीव ओसेफ 37वें स्थान पर
जर्मनी : भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी शुभंकर डे ने जर्मनी में सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन चैम्पियशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त राजीव ओसेफ को हराया। 25 साल के गैर वरीय शुभंकर ने इंग्लैंड के ओसेफ को 34 मिनट में 21-11, 21-14 से हराया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था। शुभंकर ने पहला गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में वर्ल्ड नंबर 37 ओसेफ ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन दुनिया के 64वें नंबर के खिलाड़ी शुभंकर उन्हें 21-14 से हरा दिया।
शुभंकर ने कहा- मेरे पास खोने को कुछ नहीं था
खिताबी जीत के बाद शुभंकर ने कहा, “यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैंने अपनी रैली को सही करने के लिए काफी मेहनत की। राजीव के खेल को लेकर भी काफी काम किया था। उनके मैच को देखा। मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं था।”