भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर आज उनका स्मरण करते हुए उन्हें प्रणाम किया है।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि मां भारती के सच्चे सपूत श्री सावरकर की जयंती पर वे उनके चरणों में प्रणाम करते हैं। उन्होंने श्री सावरकर के ध्येय वाक्य ‘मातृभूमि के लिए जीना और मर जाना ही जीवन की सार्थकता है।’ का जिक्र करते हुए कहा कि उनका वीरोचित मंत्र भावी पीढ़ियों को राष्ट्र उत्थान एवं सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।