भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी सुबह की बैठकों के सिलसिले में नरसिंहपुर और रायसेन जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली।
श्री चौहान ने सुबह इन दोनों जिलों की विकास गतिविधियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि विधायक और मंत्री अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायतें बनाने की पहल करें, जहां निर्विरोध चुनाव हो।