चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल की 77 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की कमेटी की आज घोषणा की गई।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने यहां दी । उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी में वरिष्ठ तथा मेहनती नेताओं को शामिल किया गया है।
जिन नेताओं को पी.ए.सी में शामिल किया गया है उनमें बीबी सतविंदर कौर धालीवाल, बीबी वनिंदर कौर लूंबा, ब्रिज भूपिंदर सिंह कंग लाली, नुसरत इकराम खान, डा. दलबीर सिंह वेरका, हरी सिंह प्रीत नाभा, भाई राम सिंह, स.जगजीत सिंह तलवंडी स. गुलजार सिंह दिड़बा, डाॅ. निशान सिंह बुढ़लाडा, जसपाल सिंह गिआसपुरा, गुरमीत सिंह कुलार, रविंदर सिंह चीमा सुनाम, अशोक कुमार शर्मा पठानकोट, रविंदर सिंह बब्बल फिरोजपुर, स. प्रितपाल सिंह पाली लुधियाना, डाॅ. हरजिंदर सिंह जक्खू, परमजीत सिंह खालसा बरनाला सहित 77 सदस्यों को शामिल किया गया है ।