दौसा : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) द्वारा वैश्विक महामारी के संकट में मानवता की मिशाल बने योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के कार्यक्रम की शुरूआत 25 मई से की गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया की संघ ने ये पहल इस महामारी के विकट दौर मे राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए गरीब बेसहारा लोगों व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा के साथ साथ आमजन को जागरूक करते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे योद्धाओं के जज्बे और साहस को मजबूत करने के लिए शुरू की गई है। दौसा जिले में भी संगठन की ओर से प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार धर्मी के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।कुमार धर्मी ने बताया की इसके लिए राज्य स्तर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मीणा व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जिसमे सभी जिलाध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल है। आवदेन करने की अन्तिम तिथि 31 मई रखी गई है जिसे आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने का अधिकार कमेटी को है। राज्य भर से प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद भामाशाह सीताराम मीना (समाज सेवक दोस्त फाउंडेशन), मनोज कुमार राघव(दौसा की रसोई), भैरु सहाय पारीक, दीपक कुमार सैनी, पवन कुमार जांगिड़, राजेंद्र जैन, सीताराम प्रजापति, तेजकिरण सैनी, कवि कृष्ण कुमार सैनी (पत्रकार व बेजुबान सेवा टीम), राजेन्द्र जैमन, गौरव खंडेलवाल, भास्कर जैमन, अशोक कुमार लीलावत, राजकुमार मीना, मुकेश मिश्र, सरिता, रामेश्वर लाल, किशोर कुमार सहित प्रदेश भर में 151 विशिष्टजनों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया।
