22 नवंबर , विशाल इंडिया/नयी दिल्ली /यात्री वाहन बनाने वाली स्वीडन की कंपनी वोल्वो कार्स ने पर्यावरण संरक्षण के साथ वाहन के भीतर वायु प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने वाहनों में एयरप्यूरीफायर लगाने के साथ ही अगले वर्ष भारत में प्लग इन हाइब्रिड वाहन लाँच करने की घोषणा की है।
वोल्वो कार्स इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने गुरुवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि बेंगलुरु संयंत्र में वर्ष 2019 के अंत में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्स सी 90 टी 8 का प्लग इन हाइब्रिड मॉडल लाँच किया जायेगा। इसके साथ ही कंपनी ने अगले तीन वर्षाें में कुल मिलाकर चार प्लग इन हाइब्रिड वाहन लाँच करने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के मद्देनजर उनकी कंपनी प्लग इन हाइब्रिड वाहनों के साथ दो स्थानों पर चार्जिंग उपकरण लगायेगी जिसका मूल्य वाहन में भी जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि एक चार्जिंग उपकरण इस वाहन को खरीदने वाले ग्राहक के घर पर और दूसरा उपकरण उस व्यक्ति के अत्यधिक उपयोग किये जाने वाले दूसरे स्थान पर लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह प्लग इन हाइब्रिड वाहन एक बार की फुल चार्जिंग पर 40 किलोमीटर चलेगा। इस तरह दो स्थानों पर चार्जिंग होने पर यह वाहन 80 किलोमीटर चलेगा जो किसी भी व्यक्ति के दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत में 87 प्रतिशत कारें प्रतिदिन 37 किलोमीटर ही चलती है। उन्होंने कहा कि इस वाहन में जीवाष्म ईंधन की व्यवस्था होगी और आवश्यकता पड़ने पर उस विकल्प का उपयोग किया जा सकेगा।
श्री फ्रंम ने कहा कि वर्ष 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की वोल्वो की योजना के तहत प्लग इन हाइब्रिड वाहन उतारने की तैयारी की जा रही है। इससे परंपरागत इंजन वाले वाहनों का निर्माण पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा। उन्होंने का कि एक्ससी 90 में एयरप्यूरीफायर लगाया है जिसके कारण वाहन के अंदर और बाहर वायु प्रदूषण के स्तर में भारी अंतर देखा जा सकता है। वाहन के भीतर वायु प्रदूषण का स्तर लगभग सामान्य रहता है।
उन्होंने कहा कि राजधानी के वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर उनकी कंपनी ने उद्योग संगठन एसाेचैम के साथ मिलकर ब्रीथफ्री अभियान चलाया है। इसके तहत एनसीआर में स्कूली बच्चों में और डीलरों के यहां डीआईवाई क्लिन एयर फिल्टर कीट बनाने की विधि बतायी गयी और बाल दिवस पर बच्चों में यह कीट भी वितरित किये गये। इस किट को हवा देने वाले किसी भी उपकरण पर लगाया जा सकता है जिससे वायु प्रदूषण को स्तर सामान्य हो जाता है।
