अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव की कोरोना जांच निगेटिव आई है।
श्री देव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अगले सात दिन मैं घर में क्वारंटीन रहूंगा तथा अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन करूंगा। मैं घर से ही कामकाज करूंगा। मैं त्रिपुरा के प्यारे लोगों का दुआओं और प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त करता हूं। कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी और हम सब मिलकर इस पर जीत हासिल करेंगे।”
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बताया था कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच कराई है और स्वयं को एहतियातन आइसोलेशन में कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई बड़े नेता संक्रमण की चपेट में और अस्पताल में भर्ती हैं।
