भाकियू लोकशक्ति के सहयोग से मिली पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोयडा के जेवर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर कस्बे मे स्थित बिजलीघर पर मंगलवार को विधुत तार की चपेट में आने से लड़की की मौत से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ता प्रदेश सचिव दीपक चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता राशि की माँग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदेश महासचिव दीपक चौधरी की एक्सईएन जेवर राकेश मोहन से फोन पर वार्ता हुई जिसके उपरांत विधुत विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह, एसीपी जेवर शरद चन्द्र शर्मा, जेवर कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी जहाँगीरपुर अभिमन्यु श्रीवास्तव, जेई जहाँगीरपुर साजिद अहमद के द्वारा सौंपा गया। गौरतलब है कि 11 अगस्त 2020 को बुलन्दशहर जिले के जहाँगीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपना निवासी रविशंकर की 18 वर्षीय पुत्री सोनिया 11 हजार की हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से उसकी चपेट मे आकर झुलस गयी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे से गुस्साए लोगों और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ता जहाँगीरपुर बिजलीघर पर धरने पर बैठ गये थे। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश सचिव दीपक चौधरी ने विधुत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक दिलवाया। इसके अलावा भाकियू लोकशक्ति ने विधुत विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही जर्जर विधुत तार बदलवाने की माँग की गई। विधुत अधिकारियों ने शीघ्र सभी जर्जर तारों को बदलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसीपी जेवर शरद चन्द्र शर्मा, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह,जेवर कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह, थाना प्रभारी जहाँगीरपुर वृजकिशोर, दीपक चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति,जिलाध्यक्ष बुलन्दशहर राजेन्द्र सिंह,संतोष सिंह राजेन्द्र सिंह राणा, विनोद चौधरी ब्लाक प्रमुख खुर्जा, बंशी शर्मा,अजीत प्रधान,दलवीर सिंह,हिमांशु कौशिक, विजय के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।