दिलशाद अब्बास विशाल इण्डिया।
अम्बेडकरनगर । सब स्टेशन विद्युत विभाग जलालपुर के अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा को बुधवार को मोहर्रम कमेटी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार इब्ने अली जाफरी ने बताया कि जलालपुर आज़ादरी का मरकज है। बड़े पैमाने पर यहां ताज़ियादारी होती है। जाफराबाद, उस्मानपुर, मुस्तफाबाद, नगपुर, आदि जगहों से कर्बला बड़ी दरगाह चिलवनिया, ताज़िया जुलूस निकाला जाता है। अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा ने ताज़िया मार्ग पर किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो पूरे ताज़िया मार्ग पर लटके विद्युत तारों को ऊंचा किया। और जहां ज़्यादा केबल आदि का झंझट था उसे स्थाई तौर पर खंभे लगाकर हमेशा के लिए खत्म कर दिया । तमाम दिक्कतों को दूर करने पर और स्थाई व्यवस्था करने पर अवर अभियंता को मोहर्रम कमेटी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अहसन रजा मीसम जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जर्रार हुसैन कर्बलाई, जावेद मेहदी, गुलशन रजा, रहबर मेहदी, समेत अन्य सम्भ्रांत लोगों के अलावा लाइनमैन राम रतन, राजकुमार, दयानन्द सुपर वाइजर आशा राम पति राम आदि मौजूद रहे।