सभी संबंधित अधिकारियों को एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
गौतमबुद्ध नगर : जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ऑनलाइन समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गौतम बुध नगर अत्यंत संवेदनशील जनपद है सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा जनपद की वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अपने अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाकर एनजीटी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद का वायु प्रदूषण कम हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है जहां जहां पर वृक्षारोपण किया जाना है उनके संबंध में स्थान निर्धारण की कार्रवाई सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वायु प्रदूषण को लेकर प्राधिकरण के द्वारा अच्छा कार्य किया गया है जिसमें ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले संस्थानों पर तीन करोड़ 26 लाख की पैलेंटी लगाई गई है वहीं दूसरी ओर नोएडा के द्वारा एक करोड़ 53 लाख रुपए की पैलेंटी प्रदूषण फैलाने वाले संस्थानों पर रोपित की गई है, जिलाधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने वाहनों के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा जिस प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है आगे भी निरंतर इसी प्रकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि यातायात को लेकर जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर जो कार्य किए जाने हैं उनके संबंध में संबंधित विभागों के माध्यम से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए बजट प्राप्ति के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेप का प्लान तैयार करने के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों से तत्काल सूचनाएं प्राप्त करते हुए शासन को प्रेषित करने की कार्रवाई प्रदूषण विभाग के अधिकारी गण सुनिश्चित करें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीसीपी यातायात गणेश प्रसाद शाह, डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।