जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार एवं सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कवि डा कुमार विश्वास और कांग्रेस के कन्हैया कुमार को राज्यसभा भेजने के लिए वकालत की है।
श्री लोढ़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आज कहा कि शासकीय नीतियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिये केन्द्र की सत्ता को बाध्य करने के लिए राज्यसभा के आगामी चुनाव में इन तीनों को राज्यसभा में अवसर दिये जाने पर विचार किया जाना चाहिए।
इससे पहले हाल में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरकारी आवास पर निर्दलीय विधायकों के साथ मुलाक़ात की। इस दौरान सभी निर्दलीयों ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था।
राज्य में राज्यसभा की चार सीटों पर आगामी दस जून को होने वाले चुनाव के लिए अभी प्रदेश की सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि चुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन था। नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जायेंगे।
राज्य में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस की दो सीट और भाजपा की एक सीट पर जीत मानी जा रही है जबकि एक सीट पर जीत निर्दलीयों के सहारे होगी। निर्दलीय विधायक कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं और कांग्रेस के नेता तीसरी सीट भी जीतने के दावा भी कर रहे हैं।
