विशाल इण्डिया-
अम्बेडकरनगर । जिले के सम्मनपुर थाना अन्तर्गत ग्राम गिरधर पट्टी (हलोरा) पोस्ट बरियावन निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा के सगे भाई मुरारी लाल विश्वकर्मा को दिनांक 20 अगस्त 2020 को समय प्रातः 8:00 बजे राम सुरेश पुत्र रामलाल और जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार कहांर निवासी ग्राम गिरिधर पट्टी, पोस्ट बरियावन, थाना सम्मनपुर, जिला अंबेडकर नगर ने बहला फुसलाकर साथ लेकर चले गए। प्रार्थी का भाई रात्रि लगभग 10:30 बजे तक नहीं आया जिस से प्रार्थी का पूरा परिवार भयभीत हो गया। बहुत खोजबीन के बाद अफवाहन पता चला कि प्रार्थी का भाई पलई कल्यानपुर बाजार से गांव की तरफ वाले रास्ते पर नशे की हालत में गिरा पड़ा है और अनाप-शनाप बक रहा है। प्रार्थी जब वहां पहुंचा तो देखा कि प्रार्थी के भाई के पास जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार, राम सुरेश पुत्र रामलाल, अमरावती पत्नी राजेश कुमार, राजकुमार पुत्र इंद्रेश निवासी गण गिरिधर पट्टी पोस्ट बरियावन थाना सम्मनपुर जिला अंबेडकरनगर के साथ में मौजूद बकरीदन पुत्र मोलहू हाजी निवासी पलई कल्यानपुर उपस्थित थे तथा जोर-जोर से ठहाके लगाके हंस रहे थे तभी बकरीद ने जोर से कहा कि भागो – भागो इसका भाई बिहारी लाल विश्वकर्मा आ गया है जब तक प्रार्थी कुछ समझ पाता अचानक जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार व राम सुरेश पुत्र रामलाल ने प्रार्थी के गले की एक तोले से अधिक की सोने की चेन को झपट्टा मारकर छीन लिया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे भाई मुरारीलाल को नशीला पदार्थ खिलाकर हम लोगों ने अमरावती पत्नी राजेश कुमार के नाम 5 बिस्वा जमीन बैनामा आज ही करवा लिया हूं यदि तुम इसकी शिकायत अथवा खारिज दाखिल में आपत्ति करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे भाई को जान से मार कर समाप्त कर दूंगा यह कहते हुए भाग गए। विपक्षी काफी दबंग एवं सरकस किस्म एवं अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके कारण प्रार्थी काफी डरा एवं सहमा हुआ है प्रार्थी अपने भाई का दवा इलाज करा रहा है नशीला पदार्थ खाने से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उक्त घटना की सूचना प्रार्थी बिहारी लाल विश्वकर्मा ने प्रभारी निरीक्षक सम्मनपर को लिखित शिकायत पत्र दिया अभी तक कोई कार्रवाई ना होने के आधार पर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अंबेडकरनगर को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया परंतु चिंता का विषय यह है कि अभी तक विपक्षी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
.*
*अम्बेडकरनगर*। जिले के सम्मनपुर थाना अन्तर्गत ग्राम गिरधर पट्टी (हलोरा) पोस्ट बरियावन निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा के सगे भाई मुरारी लाल विश्वकर्मा को दिनांक 20 अगस्त 2020 को समय प्रातः 8:00 बजे राम सुरेश पुत्र रामलाल और जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार कहांर निवासी ग्राम गिरिधर पट्टी, पोस्ट बरियावन, थाना सम्मनपुर, जिला अंबेडकर नगर ने बहला फुसलाकर साथ लेकर चले गए। प्रार्थी का भाई रात्रि लगभग 10:30 बजे तक नहीं आया जिस से प्रार्थी का पूरा परिवार भयभीत हो गया। बहुत खोजबीन के बाद अफवाहन पता चला कि प्रार्थी का भाई पलई कल्यानपुर बाजार से गांव की तरफ वाले रास्ते पर नशे की हालत में गिरा पड़ा है और अनाप-शनाप बक रहा है। प्रार्थी जब वहां पहुंचा तो देखा कि प्रार्थी के भाई के पास जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार, राम सुरेश पुत्र रामलाल, अमरावती पत्नी राजेश कुमार, राजकुमार पुत्र इंद्रेश निवासी गण गिरिधर पट्टी पोस्ट बरियावन थाना सम्मनपुर जिला अंबेडकरनगर के साथ में मौजूद बकरीदन पुत्र मोलहू हाजी निवासी पलई कल्यानपुर उपस्थित थे तथा जोर-जोर से ठहाके लगाके हंस रहे थे तभी बकरीद ने जोर से कहा कि भागो – भागो इसका भाई बिहारी लाल विश्वकर्मा आ गया है जब तक प्रार्थी कुछ समझ पाता अचानक जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार व राम सुरेश पुत्र रामलाल ने प्रार्थी के गले की एक तोले से अधिक की सोने की चेन को झपट्टा मारकर छीन लिया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे भाई मुरारीलाल को नशीला पदार्थ खिलाकर हम लोगों ने अमरावती पत्नी राजेश कुमार के नाम 5 बिस्वा जमीन बैनामा आज ही करवा लिया हूं यदि तुम इसकी शिकायत अथवा खारिज दाखिल में आपत्ति करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे भाई को जान से मार कर समाप्त कर दूंगा यह कहते हुए भाग गए। विपक्षी काफी दबंग एवं सरकस किस्म एवं अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके कारण प्रार्थी काफी डरा एवं सहमा हुआ है प्रार्थी अपने भाई का दवा इलाज करा रहा है नशीला पदार्थ खाने से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उक्त घटना की सूचना प्रार्थी बिहारी लाल विश्वकर्मा ने प्रभारी निरीक्षक सम्मनपर को लिखित शिकायत पत्र दिया अभी तक कोई कार्रवाई ना होने के आधार पर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अंबेडकरनगर को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया परंतु चिंता का विषय यह है कि अभी तक विपक्षी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।