27 नवंबर ,विशाल इंडिया
लखीमपुरखीरी : जिले के मितौली क्षेत्र में लखनऊ मण्डल से गठित की गई टीम द्वारा किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेडमें यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड से संचालित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया।
जानकारी के मुताबिक – इस टीम के प्रभारी एडीसीओ डीआर ऑफिस से रवी प्रकाश सिंह व डी एल डब्लू सुनील सिंह ने समिति का निरक्षण किया । उन्होने खरीद पर संतोष जाहिर करते हुए मानक के अनुसार खरीद करने के सख्त निर्देश दिए उनके साथ सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे ।