विशाल इंडिया / ग्रेटर नोएडा / रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा गौशाला जलपुरा में शुक्रवार शाम 4 बजे गोपाष्टमी के कार्यक्रम में गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को सर्दी से बचने के लिये 2-2 कंबल रोटेरियन मनोज गुप्ता (मोनू जेवर) के सहयोग से वित्रित किये गये ।
क्लब के अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया गौशाला में 400 से अधिक गायों की सेवा की जा रही है गायों के चारे के साथ साथ सर्दियों से बचाने के लिये बाड़े व शेड का निर्माण किया जा रहा है रोटरी क्लब के सदस्य इस कार्य में व गौशाला के संचालन में विशेष सहयोग कर रहे है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुरेश राणा ,विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गोमाताओ की सेवा करने के लिये व एक एक देशी गया हर व्यक्ति को पालने की सलाह दी व गोमाताओ की सेवा करने के फल क्या होते है यह जानकारी सभी को बताई । इस अवशर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद कसान, मनोज गर्ग ,सौरभ बंसल, संजीव गर्ग महेश शर्मा मूलचंद शर्मा आदि सेकड़ो की संख्या में गो भगत उपस्थित रहे
