मुंबई, 05 नवंबर (विशाल इंडिया ): दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजूबती और घरेलू शेयर बाजार के लुढ़कने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार दो दिन की तेजी खोती हुई सोमवार को 67 पैसे टूटकर 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी।
भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस एक रुपये की तेजी में 72. 45 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। गत दो दिनों में रुपया डेढ़ रुपये मजबूत हुआ था।
डॉलर की मजबूती से आज शुरूआत से ही रुपये पर दबाव रहा। यह 31 पैसे की गिरावट के साथ 72.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा।
ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध के रविवार से लागू होने के बाद लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 30 सेंट लुढ़ककर 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार में 55.84 करोड़ डॉलर के निवेश से भी रुपये को बल मिला लेकिन डॉलर की मजबूती और शेयर बाजार की गिरावट के दबाव में भारतीय मुद्रा कारोबार के दौरान 73.13 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक आ गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 60.73 अंक फिसलकर 34,950.92 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 24.80 अंक की गिरावट में 10,528.20 अंक पर बंद हुआ।