रेवाडी़ : केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने गुरूवार को रेवाडी जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई वेबसाइट को लान्च किया। इस वेबसाइट पर कोविड से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
राव इन्द्रजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन की कोविड से संबंधित जानकारियों के लिए तैयार की गई वेबसाइट आज के समय में मील का पत्थर साबित होगी। इस वेबसाइट से घर बैठे वो सभी जानकारी हासिल की जा सकेगी जिसकी आज आवश्यकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाएं ताकि लोगों को घर बैठें सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि कोविड ऐसी बीमारी है, जिसका उपचार लंबा है और मरीज को ठीक होने के बाद भी अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि एक अच्छी पहल करते हुए इस वेबसाइट covidrewari.com के माध्यम से एक प्लेटफार्म पर ही सभी आवश्यकताओं को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में वेबसाइट बनाकर लोगों को जानकारी देने के लिए वह सभी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसकी इस समय सबसे अधिक जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन, रैडक्रास व पहचान एनजीओ द्वारा बनाई गई वेबसाइट के लिए बधाई दी।
राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जब विश्व के विकासशील देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था तो हमारे देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने अनेक कदम उठाए थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस कोरोना की लड़ाई को जीतना है और कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए हमें इसके लिए भी तैयार रहना है।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने इस अवसर पर कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने वेबसाइट तैयार कर सराहनीय कार्य किया है। इससे सभी जानकारी एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी और इससे कालाबाजारी भी रूकेगी।
विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर का असर शहर की बजाय गांवों में ज्यादा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए हमें गांवों में बनी पीएचसी और सीएचसी में दवाईयों व स्टॉफ की स्थिति को मजबूत करना होगा ताकि हमें शहर की तरफ न जाना पड़े।
जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुकुमचंद ने मांग की है कि बाजार खुलने का समय 7 बजे से 12 बजे तक किया हुआ है, इससे 10 से 12 बजे तक बाजार में नियमों की पालना नहीं होती, इस समय को बदलकर 9 बजे से 3 बजे तक कर दिया जाएं। उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में टोलिया बनाकर मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए इस वेबसाइट को तैयार किया है। इस वेबसाइट से लोगों को घर बैठे निरंतर कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। इस वेबसाइट पर एम्बुलैंस मोबाइल नंबर, आपातकालीन नंबर, वैक्सीनेशन सेंटर और स्लॉट का समय, आक्सीजन की मांग, प्लाज्मा, रेमडेशिविर, एम्बुलैंस सर्विस नॉनपेड व पेड रेट लिस्ट के साथ, टिफिन सर्विस के मोबाईल नंबर, कोविड ऑफिसर के नाम व मोबाइल नंबर, बैडस, आरटीपीसीआर, होम कंस्लटेशन के लिए एक्सपर्ट डाक्टर्स के नाम व मोबाइल नंबर, दवाईयां मंगवाने के लिए फ्रामेसी के नंबर, होम आईसोलेशन एंड किट के साथ दिए गए उपकरण व दवाईयां संबंधी जानकारी तथा कोरोना वासरस के प्रभावित लक्षणों को दर्शाया गया है।
इसके अलावा खुद को बचाने के लिए उचित कदम जैसे टीका लगवाएं, फेस मास्क कैसे पहने, अपने हाथ कैसे धोएं, छह फीट की दूरीआदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर सुझाव व फीडबैक भी दिया जा सकता है।
इस अवसर पर पहचान एनजीओ के अनिला बंसल, अभयउ दय सिंह, अभिनाश सिंह सहित वीसी के माध्यम से एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, रेडक्रास सचिव वाजिद अली, स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी जुड़े रहे।